पटना : NDA की ‘संकल्प रैली’ से पहले तेजस्वी ने मांगा विशेष पैकेज का लेखा-जोखा

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार बंद पर तेजस्वी ने नीतीश को चेताया, बोले- चालाकी दिखाई तो अंजाम बुरा होगा

पटना | बिहार की राजधानी पटना में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘संकल्प रैली’ के पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विभिन्न मुद्दों को लेकर राजग पर निशाना साधा है। इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राजग के कई बड़े नेता संबोधित करने वाले हैं।

रैली के पहले ही बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमाार पर निशाना साधा है।


तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, “क्या मोदी जी एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर, झूठ और जुमलेबाजी के आवरण में लिपटे अपने एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये के ‘स्पेशल पैकेज’ का विस्तृत लेखा-जोखा बिहार की जनता को देंगे? जिनकी पूरी राजनीति ही झूठ, फरेब और इवेंट प्रबंधन पर टिकी हो उनसे जमीनी परिणाम की उम्मीद करना बेईमानी है।”


तेजस्वी ने एक और ट्वीट कर प्रधानमंत्री के बिहार आने पर ही सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नरेंद्र मोदी जी किस मुंह से बिहार आ रहे हैं? सत्ता संरक्षित 34 बच्चियों के साथ हुए विश्व के सबसे जघन्य बालिका गृह जनदुष्कर्म कांड में अब तक प्रधानमंत्री जी ने अपना मुंह नहीं खोला है। भाजपा का एक मंत्री बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म में संलिप्त है। मुख्यमंत्री पर सीबीआई जांच अग्रेसित हुई है।”

तेजस्वी ने आगे एक अन्य ट्वीट में कहा, “बिहार की पावन धरा पर बिहारवासी प्रधानमंत्री द्वारा 2014-15 में किए गए वादों और घोषणाओं का हिसाब मांग रहे हैं। केंद्र और राज्य में राजग की सरकार है। बिहार में 14 वर्षो से आपकी सरकार है लेकिन अभी भी रामराज्य नहीं है। अपराध, बलात्कार व भ्रष्टाचार चरम पर है। मंत्री दुष्कर्म में लिप्त है।”

उल्लेखनीय है कि राजग इस रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव अभियान का प्रारंभ कर रही है।


पहली बार PM मोदी और CM नीतीश बिहार में किसी चुनावी रैली को एक साथ करेंगे संबोधित

मोदी रविवार को अमेठी में, कलाशनिकोव राइफल्स यूनिट लांच करेंगे

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)