पटोले विवाद पर बोली कांग्रेस, फिल्मों की शूटिंग या रिलीज नहीं रोकेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के इस बयान के बाद कि पार्टी कार्याकर्ता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि उनकी पार्टी बोलने की स्वतंत्रता का सम्मान करती है, लेकिन उन्होंने इन दो अभिनेताओं के बारे में सवाल भी उठाया।

उन्होंने कहा कि चिंता का कारण यह है कि कई सेलेब्रिटीज सरकार के पक्ष में एक समान रूप से ट्वीट कर रहे हैं।


उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ता बच्चन और कुमार की फिल्मों या शूटिंग में बाधा नहीं डालेंगे। कांग्रेस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करती है। मैंने नाना पटोले से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि ऐसी कोई भी घटना (शूटिंग या रिलीज रोकना) नहीं होगी।

महाराष्ट्र कांग्रेस ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि वह अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग या स्क्रीनिंग बंद कर देगी क्योंकि वे ज्वलंत सर्वाजनिक मुद्दों पर बोलने में विफल रहे हैं।

पटोले ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की है, जबकि किसान पिछले लगभग तीन महीनों से दिल्ली के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और अक्षय सहित कई सेलेब्स, जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी, अब बिल्कुल चुप हैं। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर वे तटस्थ रहे तो पार्टी उनकी फिल्मों की शूटिंग / स्क्रीनिंग को रोक देगी।


–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)