PSEB 12th Result 2020: पंजाब बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, pseb.ac.in पर देखें नतीजे

  • Follow Newsd Hindi On  
Punjab Board to Release Class 12 Results Today How to Check Scorecard

PSEB 12th result 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज 12वीं क्लास के नतीजे जारी  करने जा रहा है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सेक्रेटरी कृष्ण कुमार ने सोमवार को कंफर्म किया कि पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे कल 21 जुलाई को सुबह 11 बजे घोषित करेगा।

जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना स्कोर बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकेंगे। पंजाब बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण मार्च में होने वाली कई परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद बोर्ड ने फैसला लिया था कि नतीजे बेस्ट पर्फोर्मिंग विषय के आधार पर दिए जाएंगे।


रिजल्ट पाने के लिए पंजाब बोर्ड ने स्टूडेंट्स को प्री-रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी है। आप पंजाब बोर्ड की रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। यहां दी गई जगह में आपको अपना रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्ट्रीम की जानकारी दर्ज कर सबमिट करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

रिजल्ट वेबसाइट का लिंक आगे दिया जा रहा है।इससे पहले  पीएसईबी  के परीक्षा नियंत्रक ने सोमवार को नतीजे जारी होने के गलत खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि हम नतीजे तैयार कर रहे है और अभी तक नतीजों की कोई भी तारीख निर्धारित नहीं की गई है।  पिछले साल 12वीं में 65.97%फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Punjab Board class 12th result ऐसे चेक कर सकेंगे-

-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  pseb.ac.in पर जाएं


-इसके बाद ‘PSEB Punjab Board Class Class 12th Result 2020’ पर क्लिक करें।

-अपना रोल नंबर डालें।

-PSEB 12th Result 2020 आपकी स्क्रीन पर होगा।

इस साल बोर्ड परीक्षा में तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठे थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। इस बार बोर्ड टॉप थ्री पोजीशन नहीं निकालेगा। यही नहीं, इस बार फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड पोजिशन भी नहीं आएंगी। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in पर देखा जा सकता है। आज आर्ट्स कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)