खुशखबरी! अब हर महीने बचेंगे आपके पैसे, इन बड़े बैंकों ने दिया ग्राहकों को तोहफा

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।  देश के बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने ग्राहकों को लोन की दरें कम कर सस्ती ईएमआई का तोहफा दिया है। मतलब साफ है कि बैंक ने एमसीएलआर घटा दिया हैं। इसके बाद आप अगर होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं। वहीं, आप अगर इन दोनों बैंकों के मौजूदा ग्राहक हैं तो भी आपकों घटी दरों का फायदा मिलेगा।

क्या है MCLR ?

आपको बता दें कि बैंकों द्वारा MCLR बढ़ाए या घटाए जाने का असर नए लोन लेने वालों के अलावा उन ग्राहकों पर पड़ता है, जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया हो। दरअसल अप्रैल 2016 से पहले रिजर्व बैंक द्वारा लोन देने के लिए तय मिनिमम रेट बेस रेट कहलाती थी। यानी बैंक इससे कम दर पर कस्टमर्स को लोन नहीं दे सकते थे। 1 अप्रैल 2016 से बैंकिंग सिस्टम में MCLR लागू हो गई और यह लोन के लिए मिनिमम दर बन गई। यानी उसके बाद MCLR के आधार पर ही लोन दिया जाने लगा।


जानें कितनी कम होगी आपकी ईएमआई

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद PNB-पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पहली बार अपने लोन की दरें घटाईं है। PNB ने विभिन्न टेनर पर MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की है। इसके बाद PNB में 1 साल के लिए MCLR 8.40 फीसदी हो गई है। इसके बाद बैंक की एक साल अवधि वाली MCLR 8.50 फीसदी हो गई है।

ICICI बैंक-ICICI बैंक ने सभी अवधियों के लिए कर्ज पर MCLR में 0.1 फीसदी की कटौती की है। नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। कटौती के बाद अब 1 साल अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR घटकर 8.65 फीसदी हो गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)