पंजाब : छात्रा से छेड़छाड़ पर भड़के परिजन, पुलिस ASI ने पिटाई के बाद मांगी माफी

  • Follow Newsd Hindi On  
पंजाब : छात्रा से छेड़छाड़ पर भड़के परिजन, पुलिस ASI ने पिटाई के बाद मांगी माफी

कहते हैं जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की आस किससे लगाई जाए। पंजाब में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां बेटी बचाओ के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। राज्य की पुलिस महिलाओं की रक्षा करने की बजाय खुद उनको प्रताड़ित करने में लगी है।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार मामला गुरुवार का है, जब छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसवाला बलजिंदर सिंह पंजाब राज्य परिवहन की चंडीगढ़ से रोपड़ जा रही एक बस में सवार हुआ और नर्सिंग की छात्रा के साथ वाली खाली सीट पर बैठ गया।


छात्रा के परिजनों के मुताबिक वह चंडीगढ़ से खरड़ तक उस छात्रा को कोहनी मारकर परेशान करता रहा। छात्रा ने कई बार उसे मना किया लेकिन वह नहीं माना। आरोपी एएसआई ने छात्रा को अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया। जब पुलिसवाले की हरकतें हद पार गईं तो पीड़ित छात्रा ने अपने भाई को एसएमएस करके उसकी सूचना दी।  जिसके बाद रूपनगर के बस अड्डे पर बस पहुंचते ही छात्रा के परिजनों ने आरोपी एएसआई को दबोच लिया और लोगों ने उसे थप्पड़ भी जड़े।

मामले सबके सामने तब आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें लोग सादी वर्दी में एक पुलिसवाले को थप्पड़ मार रहे हैं। यह वीडियो पंजाब के रोपड़ थाने में तैनात सहायक इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह का ही है।

पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो वह आरोपी एएसआई को सिटी थाना लेकर गई। छात्रा के परिजनों सहित दर्जनों लोग भी पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


पुलिस ने छात्रा और उसके परिजनों पर दबाव बनाकर समझौता करने के लिए मजबूर कर दिया। रोपड़ के सिटी पुलिस इंचार्ज सुनील कुमार के मुताबिक आरोपी एएसआई ने अपनी पत्नी के सामने छात्रा से माफी मांगी।

शर्मनाक बात है कि पंजाब पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी का यह बर्ताव मर्यादा के खिलाफ है। इस घटना से संज्ञान लेते हुए अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)