राहुल गांधी का केंद्र सरकार से सवाल, बोले- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख पार, कहां गायब है सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  
Rahul Gandhi targets modi government as India crosses 20 lakh Covid-19 cases

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है। दरअसल कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत दुनिया में तीसरा देश बन गया। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार भयावह होता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है।

भारत इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका के पीछे है, जो लगभग 5 मिलियन मामलों के साथ कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश में शामिल है, और इसके बाद 2.8 मिलियन से अधिक मामलों के साथ ब्राजील है। गांधी ने ट्वीट किया, “20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार ”



उन्होंने 17 जुलाई से अपने उस ट्वीट को भी जोड़ा, जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमितों का एक लाख का आंकड़ा पार होने पर ट्वीट किया था। आपको बता दें कि गुरुवार को भारत में 62088 नए कोरोना केसों से देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2022730 हो गई। कोरोना का डबलिंग रेट अब देश में 22.7 दिन है।

यह अमेरिका (60.2) और ब्राजील (35.7) के डबलिंग रेट से कई गुना ज्यादा है। अगर कोरोना इसी तेजी के साथ फैलता रहा तो भारत इस तालिका में नंबर एक पर पहुंच जाएगा, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। डबलिंग रेट से मतलब है कि कितने दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं।

देश में अब कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार काफी तेज हो गई है. पिछले कई दिनों में हर रोज 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। covid19india.org के अनुसार, 24 घंटे में देश में 62 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं कुल आंकड़ों की संख्या 20.25 लाख पहुंच गई है। अबतक देश में इस महामारी के कारण 41 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका, ब्राजील के साथ भारत में ही अब सबसे अधिक नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं। अनलॉक प्नक्रिया शुरू होने के बाद से ही स्थिति लगातार बिगड़ती हुई दिख रही है, ऐसे में सरकार के सामने दोहरी चुनौती है। अर्थव्यवस्था को बचाना और कोरोना को काबू में रखना, दोनों ही मोर्चों पर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरते आए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)