Bihar Election 2020: राहुल ने चुनावी रैली में कहा- जब मोदी और नीतीश अगली बार आएं तो उन्हें पकौड़ा खिला देना

  • Follow Newsd Hindi On  
rahul-said-at-the-election-rally-when-modi-and-nitish-come-next-time-feed-them-pakoda

Bihar Election 2020: बिहार में आज पहले चरण का मतदान जारी है। इसी बीच जमकर चुनाव प्रचार चल रहा है। तमाम दलों के दोनों बड़े नेता बिहार की धरती पर हैं, ताकि वोटर्स को अपनी तरफ लुभा सकें। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पश्चिमी चंपारण में रैली कर महागठबंधन के लिए वोट की अपील की है।

एक रैली में राहुल ने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज में पीएम मोदी (PM Modi) और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी भी कीं। एनडीए के नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए जब राहुल गांधी कह रहे थे कि हमारे अंदर कमी ये है कि हम झूठ में उनका मुकाबला नहीं कर पाते। इसी दौरान स्टेज के सामने से रैली में मौजूद एक शख्स ने अचानक से पकौड़ा तलने वाली बात याद दिलाई।


इस पर राहुल ने अपना भाषण कुछ समय के लिए रोका और फिर उस शख्स से पूछा कि क्या आपने पकौड़ा बनाया है। ये कहते हुए राहुल ने शख्स से कहा कि अगली बार आएंगे तो पकौड़ा बनाकर मोदी और नीतीश को खिला देना। इससे पहले राहुल गांधी ने रोजगार से लेकर किसानों के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर आलोचना की।

इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की स्थिति पर भी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मजदूरों को पैदल भगाया है। इस बार दशहरे के मौके पर रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला जलाया गया है। राहुल ने कहा कि ये देखकर मुझे दुख हुआ क्योंकि पीएम को पुतला ऐसे नहीं जलना चाहिए, लेकिन किसानों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो वाकई में दुखी हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)