राजस्थान: कांग्रेस ने तोड़ लिए 6 विधायक तो बिफरीं मायावती, बोलीं- धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया

  • Follow Newsd Hindi On  
उन्होंने आगे लिखा कि "केन्द्र व राज्य सरकारों से भी अपील है कि वे इस राष्ट्रीय संकट की घड़ी में जाति, धर्म व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व कोई भी फैसला लेते समय खासकर गरीबों, कमजोर तबकों, मजदूरों व किसानों आदि के हितों व इनकी मदद का जरूर ध्यान रखें।"

राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए कांग्रेस को गैर भरोसेमंद और धोखेबाज करार दिया है।

मायावती ने मंगलवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। मायावती ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमंद व धोखेबाज़ पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहाँ कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।”



अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, “कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी/संगठनों से लड़ने के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग/समर्थन देते हैं। कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी,ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर व ईमानदार नहीं रही है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होने लिखा, “कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर व उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही। इसी कारण डा अम्बेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया। अति-दुःखद व शर्मनाक।”

बता दें कि सोमवार को राजस्थान में बहुजन समाजवादी पार्टी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। बसपा के छह विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को सोमवार देर रात एक पत्र सौंपा। जिसमें विधायकों ने बिना शर्त कांग्रेस में शामिल होने की बात कही।राज्य में बसपा के छह विधायक वाजिब अली (नगर), लाखन सिंह (करौली), संदीप कुमार (तिजारा), राजेंद्र सिंह गुढा (उदयपुर वाटी), जोगेंद्र सिंह अवाना (नदबई) और दीपचंद खेरिया (किशनगढ बास) हैं। बसपा विधायकों के कांग्रेस में चले जाने से प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार और अधिक सशक्त हो जाएगी।


राजस्थान: मायावती को बड़ा झटका, बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)