Rajya Sabha deputy chairman poll: हरिवंश नारायण सिंह और मनोज झा के आमने सामने होने के क्या हैं मायने

  • Follow Newsd Hindi On  

Rajya Sabha deputy chairman poll: राज्यसभा में उपसभापति (Deputy Chairman Rajya sabha) पद को लेकर को चुनाव होने हैं इसके लिए एनडिए की ओर से जेडीयू के नेता हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) उम्मीदवार हैं। दूसरी ओर महागठबंधन की तरफ से आरजेडी (RJD) के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) 11 सितंबर को उपसभापति के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि बिहार में चुनाव होने वाले हैं और इन दोनों का कनेक्शन बिहार से ही है। मनोज मूल रूप से बिहारी हैं वो सहरसा क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं हरिवंश का जन्म छपरा जिले में हूआ था। दोनों ही सवर्ण जाति से हैं।


इन दोनों के मैदान में आने के बाद एक सवाल यह भी उठ रहा है कि दो बिहारी ही आमने सामने क्यों हैं। ऐसा इसलिए कि दोनों के बिहारी होने का पार्टियों को खूब मदद मिलेगी। हरिवंश नारायण सिंह पत्रकार रहे हैं ऐसे में उन्हें बिहार की अच्छी जानकारी है। मनोज झा को भी बिहार की राजनीति पर अच्छी पकड़ है।

राज्यसभा में कुल 245 सदस्य हैं। इनमें से एनडीए के 116 सांसद हैं। इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, बीजू जनता दल (बीजद), तेलंगाना राष्ट्र समिति सहित अन्य दलों से एनडिए को समर्थन मिलने की संभावना है। ऐसे में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण की जीत की संभावना ज्यादा है।

बता दें कि 2018 में हरिवंश प्रसाद इससे पहले भी एक बार राज्यसभा के उपसभापति चुने जा चुके हैं। एनडीए के उम्मीदवार के रूप मे उस साल उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरि प्रसाद को हराया था। उस समय हरिवंश को 125 वोट मिले थे, जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट। 2014 में हरिवंश बिहार से राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए थे । बता दें कि हरिवंश नारायण पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के अतिरिक्त सूचना सलाहकार भी रह चुके हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)