अश्विन ने रचा इतिहास, सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट झटककर की मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी

  • Follow Newsd Hindi On  
अश्विन ने रचा इतिहास, सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट झटककर की मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी

India vs South Africa: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रच दिया है। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट पूरे किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के आखिरी दिन 8वां विकेट चटकाते ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है।

आर अश्विन भारत की ओर से सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, अश्विन दुनिया श्रीलंकाई महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के साथ सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट झटकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने अपने 66वें टेस्ट मैच में ये कमाल कर दिखाया है। ठीक इतने ही टेस्ट मैचों में महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी ये कारनामा अपनी टीम के लिए किया था। मुरलीधरन को ऐसा करने में 9 साल लगे थे, जबकि अश्विन ने 8 साल से कम समय में ये कमाल कर दिखाया है।


सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट

66 मैच – मुथैया मुरलीधरन

66 मैच – आर अश्विन

69 मैच – रिचर्ज हेडली


69 मैच – डेल स्टेन

70 मैच – ग्लेन मैग्रा

आपको बता दें, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अश्विन से पहले महान कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ये कमाल कर चुके हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों ने अश्विन से कहीं ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, आर अश्विन ने सिर्फ 66 मैचों में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

भारत की ओर से 350 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

आर अश्विन – 66 मैच

अनिल कुंबले – 77 मैच

हरभजन सिंह – 83 मैच

कपिल देव – 100 मैच

ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम

दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 250 और सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम किया हुआ है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट अश्विन ने झटके थे। ऐसा सातवीं बार था, जब अश्विन ने 7 विकेट एक ही पारी में चटकाए हों।


रवींद्र जडेजा ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)