UP Teacher Recruitment 2020: यूपी में 20 हजार टीजीटी पीजीटी टीचरों की भर्तियां जल्द, यहां देखें बाकी डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Recruitment of 20 thousand TGT PGT teachers in UP soon see the remaining details here

UP Teacher Recruitment 2020: यूपी में तकरीबन साढ़े चार हजार सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है। चार साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर बन चुका है। फिलहाल इसका ऑडिट चल रहा है।

अगस्त अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होने की बात भी कही जा रही है। 18 से 20 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पिछले साल ऑनलाइन से 40 हजार रिक्त पदों की सूचना मिली थी लेकिन उनका सत्यापन करने के बाद ये संख्या आधी रह गई है। चयन बोर्ड को प्रदेश में शिक्षकों के 22 हजार के आसपास खाली पदों की सूचना मिली थी।


इनमें से कुछ पद दो बार आने के कारण हटा दिए गए। वहीं पूर्व में चयनित लेकिन कार्यभार ग्रहण न करने वाले कुछ अभ्यर्थियों को कुछ पदों पर समायोजित कर दिया गया। बोर्ड ने जुलाई 2016 में टीजीटी-पीजीटी के 10 हजार पदों के लिए आवेदन लिए थे। हर वर्ग के आवेदन शुल्क  में भी बढोतरी की गई है।

इस बार सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से 700 रुपये आवेदन फीस ली जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति को 400 और अनुसूचित जनजाति आवेदकों को 200 फीस देनी होगी। जबकि दिव्यांग को नि:शुल्क आवेदन की छूट दी गई है। ईडब्ल्यूएस को आवेदन शुल्क का प्रस्ताव शासन में है।

टीजीटी-पीजीटी भर्ती में पहली बार वंचित वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण का भी लाभ मिलेगा। इसके लिए चयन बोर्ड ने अपनी नियमावली में जरूरी संशोधन कर लिया है। इसके तहत आने वाली भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)