IPL 2020 title sponsorship: IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बना ड्रीम इलेवन, 222 करोड़ रुपये में खरीदे राइट्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Dream11 bags IPL 2020 title sponsorship

IPL 2020 title sponsorship: IPL 2020 के लिए चाइनीज कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा हो गई है। अब VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Dream 11 ने 222 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं।

हालांकि ड्रीम इलेवन की यह बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से कम है। आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड़ में टाटा समूह और पतंजलि भी शामिल था। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा।


भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के कारण बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए वीवो का करार इस साल के लिए खत्म कर दिया था। वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे।

टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में शामिल कंपनियों में ड्रीम 11 ने सभी को पछाड़ते हुए टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की। ड्रीम इलेवन रही ने करीब 222 करोड़ रुपये की बोली लगाई। वहीं अनअकैडमी ने 210 करोड़ और टाटा ने 180 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। एजुकेशन ऐप कंपनी बायजूज ने 125 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)