गुजरात: पटेल आंदोलन का चेहरा रहीं रेशमा पटेल ने भाजपा छोड़ी, पार्टी को ‘मार्केटिंग कंपनी’ बताया

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: पटेल आंदोलन का चेहरा रहीं रेशमा पटेल ने भाजपा छोड़ी, पार्टी को 'मार्केटिंग कंपनी' बताया

गांधीनगर | गुजरात में साढ़े दो वर्षो तक पटेल आंदोलन का महिला चेहरा रहीं रेश्मा पटेल ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और कहा कि पार्टी सिर्फ एक ‘मार्केटिंग कंपनी’ है, और कुछ नहीं। हार्दिक पटेल की अगुवाई में पाटीदार आंदोलन की एक मुख्य सदस्य रहीं रेशमा पटेल ने बाद में भाजपा की सदस्यता ले ली थी। उन्होंने गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

अपने पत्र में उन्होंने कहा, “भाजपा अब केवल एक मार्केटिंग कंपनी बन गई है और हमें सरकार की फर्जी नीतियों और फर्जी योजनाओं की मार्केटिंग करने और लोगों को मूर्ख बनाने के लिए कहा जा रहा है।”


उन्होंने कहा, “मैं लगातार दुख और अन्याय होते देखना नहीं चाहती और इसलिए मैंने खुद को इस तरह के तानाशाह नेताओं अन्यायपूर्ण साझेदारी से मुक्त कर लिया और जनहित में पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं।”

सरकार ने आश्वासन दिया था कि पटेल समुदाय की मांगों को स्वीकार किया जाएगा, जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गई थीं।

जब पटेल को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल किया गया था तो उन्हें प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई थी।


लेकिन, बाद में रेशमा पटेल ने पार्टी के खिलाफ रुख अख्तियार कर लिया और उन्होंने कई मुद्दों पर भाजपा की आलोचना की।


गुजरात: बैन के बावजूद पबजी खेलने पर राजकोट में 12 युवक गिरफ्तार

गुजरात: इस गांव से चुनावी बिगुल फूंकेंगे राहुल गांधी, इंदिरा-राजीव-सोनिया ने यहीं से प्रचार शुरू कर पाई थी सत्ता

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)