रियल मेड्रिड ने एटलेटिको बिल्बाओ से खेला गोलरहित ड्रॉ

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड को सोमवार को खेले गए लीग के एक मुकाबले में एटलेटिक बिल्बाओ के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा। रियल मेड्रिड को लगातार तीसरे मैच में ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है। टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में बार्सिलोना के खिलाफ गोलरहित और रविवार को वालेंसिया के खिलाफ 1-1 का ड्रॉ खेला था।

इस ड्रॉ के बाद रियल मेड्रिड की टीम 18 मैचों में 37 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बार्सिलोना के मेड्रिड से दो अंक ज्यादा है और वह टॉप पर कायम हैं।


रियल मेड्रिड के मैनेजर जिनेदिन जिदान ने पिछले तीन मैचों से टीम के ड्रॉ खेलने को लेकर कहा कि टीम के पास कई मौके थे, लेकिन वे इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी।

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि यह हमारी खराब किस्मत है। महत्वपूर्ण बात यह है कि रियल मेड्रिड मौके बना रही है। हम इस तरह मौके बनाना जारी रखेंगे और गोल आएगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)