Lalu Prasad Yadav ने रघुवंश प्रसाद को लिखा खत, कहा ‘आप कहीं नहीं जा रहे मिल कर करेंगे बात’

  • Follow Newsd Hindi On  
लालू ने रघुवंश प्रसाद को लिखा खत, कहा 'आप कहीं नहीं जा रहे मिल कर करेंगे बात'

आज यह खबर आई थी कि आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad singh) ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसे बिहार चुनाव से पहले आरजेडी के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है।

इसी इस्तीफे के जवाब में लालू यादव (Lalu Yadav) ने प्रसाद को खत लिखा है। इस खत में लालु यादव ने लिखा है कि मीडिया में आप की लिखी एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसे आपका इस्तीफा बताया जा रहा है। मुझे इसपर विश्वास नहीं हो रहा है। आप कहीं नहीं जा रहे हैं। आप जल्दी से स्वस्थ होकर लौटीये हम लोग बैठकर बात करेंगे। रघुवंश ऐम्स में भर्ती हैं।


दरअसल पार्टी से नाराज चल रहे प्रसाद ने आज अपना इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे की वजह लालू के बेटे तेज प्रताप यादव को बताया जा रहा है। बता दें कि वैशाली के पूर्व एलजेपी सांसद रामा सिंह आरजेडी में वापसी करना चाहते हैं। रघुवंश प्रसाद इस बात के खिलाफ हैं।

रघुवंश प्रसाद आरजेडी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। जब रघुवंश प्रसाद की नाराजगी पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि, ‘पार्टी समुद्र होता है, उससे एक लोटा पानी निकलने से कुछ नहीं होता है।’ और उनके इसी बयान पर विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। रघुवंश प्रसाद उनके चाचा हैं। इसी मामले के दौरान तेज प्रताप यादव जब पिता लालू यादव से मिलने गए थे तब लालू प्रसाद यादव ने भी उन्हें रघुवंश प्रसाद के बारे में बयान को लेकर फटकार लगाई थी। कार्यकर्ताओं के राबड़ी आवास पर विरोध के बावजूद तेजस्वी यादव ने कहा है कि रामा सिंह को पार्टी में लेने के विचार पर पार्टी निर्णय लेगी।


दिसंबर 1973 में अहमदाबाद के एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक घटना हुई। हुआ यूं कि कॉलेज में मेस की फीस बढ़ा दी गई जिसका छात्रों ने भरपूर विरोध किया। इस विरोध ने आंदोलन का रूप ले लिया। देश में हर जगह छात्र आंदोलन शुरू हो गया। बिहार के सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज में इसी आंदोलन को बढ़ावा दे रहे थे वहां के गणित के प्रोफेशर रघुवंश प्रसाद सिंह जो कि उस वक्त संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के जिला सचिव भी थे। वर्ष 1974 में पुलिस ने प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया और जब वो जेल से छूटे तो उनके मकानमलिक ने घर खाली करने का आदेश दे दिया। ऐसे में प्रसाद घर छोड़ कर हॉस्टल में पनाह लेने चले आए। प्रसाद जब हॉस्टल आए थे तो उनके जमा पूंजी के नाम पर एक जोड़ी धोती कुर्ता, एक गमछा और कुछ किताबों के सिवा कुछ भी नहीं था। कमाई में से घर भेजने के बाद उनके पास इतने पैसे भी नहीं होते थे कि वो खुद के लिए खाने का जुगाड़ कर सकें।

जून 1977 में विधानसभा चुनाव हुए और रघुवंश प्रसाद सीतामढ़ी के बेलसंड सीट से विधायक चुने गए। उनकी इस जीत का सिलसिला 1985 तक यूं ही चलता रहा। इसके बाद देश में 1996 में लोकसभा चुनाव हुए। इस चुनाव में प्रसाद वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की। ये चुनाव प्रासाद ने लालू यादव के कहने पर लड़ा था। 1996 में जब केंद्र में जनता दल (सेक्यूलर) की सरकार आई और देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने तो रघुवंश को बिहार कोटे से केंद्र में राज्य मंत्री बनाया गया। फिर जब 1997 में इंद्र कुमार गुजराल नए प्रधानमंत्री बने तो रघुवंश प्रसाद सिंह को खाद्य और उपभोक्ता मंत्री बनाया गया। 1999 में जब लालू प्रसाद यादव की हार हई तो प्रसाद को दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय दल का अध्यक्ष बना दिया गया। प्रसाद को 2014 लगातार पांच बार वैशाली से जीत हासिल करने के बाद हार का सामना करना पड़ा था। प्रसाद लालू के संकटमोचक माने जाते हैं मगर इस वक्त वो पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इसी साल जून में उन्होंने पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था और अब पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल प्रसाद ऐम्स में भर्ती हैं और उन्होनें वहीं से अपना इस्तीफा दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)