आरबीआई के फैसले बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के पार

  • Follow Newsd Hindi On  
आरबीआई के फैसले बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के पार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखे जाने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 74 के स्तर से नीचे लुढ़क गया। आरबीआई के ऐलान के बाद अपराह्न् 2.30 बजे के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के स्तर से नीचे लुढ़क गया। यह अबतक का निम्न स्तर है।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 73.64 के स्तर पर खुला था।


बाजार को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, जिसे आरबीआई ने गलत साबित कर दिया।

आरबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं करते हुए रेपो दर को 6.5 फीसदी पर, जबकि रिवर्स रेपो दर को 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा है।

–आईएएनएस


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)