‘सैराट’ फिल्म की अभिनेत्री दे रही है 12वीं का इम्तिहान, कॉलेज प्रशासन ने मांगी सुरक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
सैराट फिल्म की अभिनेत्री देगी 12 वी का इम्तेहान, कॉलेज प्रशासन ने मांगी सुरक्षा

महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा गुरुवार 21 फरवरी से शुरू हो रही है। चर्चित मराठी फिल्म ‘सैराट’ की अभिनेत्री अर्ची यानि रिंकू राजगुरु भी 12वीं का इम्तिहान देने जा रही हैं। रिंकू यह परीक्षा टेंभूर्णी के जय तुळजाभवानी कला व विज्ञान कनिष्ठ आश्रम महाविद्यालय से देने वाली हैं। अब फिल्मी कलाकारों को देखने के लिए भीड़ लग जाना तो आम बात है। इसलिए सैराट की अभिनेत्री के परीक्षा केंद्र पर होने से ऐसी परिस्थिति पैदा न हो, इसके लिए कॉलेज ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। कॉलेज की प्रिंसिपल जयश्री गवली सतपुते ने टेम्बुर्नी पुलिस स्टेशन को एक पत्र लिखा है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस सुरक्षा देने की मांग पर स्कूल को कुछ भी नहीं बताया है और स्कूल पुलिस के जवाब का इंतजार कर रही है।

बता दें कि रिंकू नियमित रूप से कॉलेज नहीं जाती है। लेकिन, वह 12वीं की परीक्षा देने जा रही हैं। वह मराठी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र जैसे विषयों की परीक्षा देंगी। फिल्म सैराट की रिलीज के बाद उन्होंने 10 वीं की परीक्षा पास की थी। उस समय उन्होंने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक स्कूल से अपना इम्तिहान दिया था।


गौरतलब है कि सैराट मराठी सिनेमा की पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स-ऑफिस पर करीबन 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया था और यह फिल्म सिनेमाघरों में करीबन 100 दिनों तक चली थी। पिछले साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म धड़क इस फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।


पुलवामा हमला : महाराष्ट्र के 2 जवान शहीद हुए, राज्य में शोक

महाराष्ट्र: बीजेपी 25 तो शिवसेना 23 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)