SBI Mega E-Auction: खुद का घर लेने का देख रहे हैं सपना तो SBI करेगा पूरा, आज ही चेक करें पूरी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI की इन सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा ब्रांच, घर बैठे एक फोन से हो जाएगा काम

SBI Mega E-Auction: घर खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है। यदि आप भी कोई सस्ता घर या सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास काफी सुनहरा मौका है। दरअसल देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) कई प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है।

इस नीलामी में रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल दोनों ही तरह की प्रापर्टी शामिल हैं। हाँ, अगर आप इस समय कम पैसों में अपना खुद का घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो वह अब पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं। नीलामी की प्रक्रिया 30 दिसंबर को की जाएगी।


क्या हैं डिफाल्ट प्रापर्टी

आपको बता दें जिन भी प्रापर्टी के मालिक उस प्रॉपर्टी कस लोन नहीं चुका पाते हैं। वह किसी कारणवश प्रापर्टी का लोन देने में असमर्थ होते हैं। उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं। SBI समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी करता रहता है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर लोन की रकम वसूल करता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि,

“क्या आप भी निवेश करने के लिए प्रापर्टी सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप एसबीआई ई-ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।”


 

आने वाले दिनों में होने वाली नीलामी-

अगले 7 दिनों में – 758 (रेसिडेंशियल) 251 (कॉमर्शियल) 98 (इंडस्ट्रियल)

अगले 30 दिनों में – 3032 (रेसिडेंशियल) 844 (कॉमर्शियल) 410 (इंडस्ट्रियल)

SBI नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

> bankeauctions.com/Sbi;

> sbi.auctiontiger.net/EPROC/;

> ibapi.in; and

mmerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)