Coronavirus Alert: बिहार में कोरोना वायरस के चलते 11 जिलों में लगाई धारा 144, कई बड़ी परीक्षाएं टलीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Nearly 1 lakh new cases of Covid-19 revealed in 48 hours in India

बिहार में  कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अबतक 11 जिलों में  धारा 144 लागू की जा चुकी है। रविवार (15 मार्च) को बिहार के तीन जिलों सीतामढ़ी, नवादा और किशनगंझ में धारा 144 लगा दी गई है। इससे पहले आठ जिलों में ये धारा लगाई जा चुकी है। इन आठ जिलों में  शिवहर, बांका, भागलपुर, वैशाली, अरवल, समस्‍तीपुर, मुजफ्फरपुर व कटिहार शामिल हैं। ये धारा 31 मार्च तक लागू की गई है।

प्रशासन ने इन आठ जिलों में होली और शनिवार को ये एक्ट को लागू किया था। अबतक बिहार में कुल 11 जिलों में धारा 144 लगाई जा चुकी है। इसके बाद अब इन जिलों में  4 से ज्यादा लोग एक साथ खड़े नहीं हो सकते हैं। इसके अलावा बिहार सरकार ने राज्य के स्कूल, कॉलेजों, पार्क, सिनेमाघरों और कॉचिंग सेंटर को भी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। 


खबरों के  मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार ने ये कदम  उठाया है। इसके तहत किसी को भी सार्वजनिक जगह या फिर किसी भी सभा में इक्ठ्ठे पर प्रतिबंध होता है। 

इसके अलावा बिहार में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 31 मार्च तक आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं टाल दी हैं। इसके अलावा बिहार में कई सामान्य परीक्षाओं  को 31 मार्च तक आगे बढ़ा दिया गया है। 

बता दे कि कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र के पुणे जिले में भी धारा 144 लागू की जा चुकी है।


Coronavirus News: भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 110 पहुंची, उत्तराखंड से भी हुई पुष्टि

Bihar Board Ans key 2020: 12वीं बोर्ड परीक्षा की आंसर की जारी, ऑनलाइन ऐसे करें चेक


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)