पूर्व दस्यु सुंदरी मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव, अनुप्रिया को देंगी टक्कर

  • Follow Newsd Hindi On  
पूर्व दस्यु सुंदरी मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव, अनुप्रिया को देंगी टक्कर

2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। इसकी तैयारी के लिए सभी बड़ी या छोटी पार्टियां जुट गई हैं। सभी ने अपने उम्मीदवार तैयार करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में मिर्जापुर से इस बार पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं। सीमा यादव भारतीय जन नायक पार्टी के टिकट के चुनाव लड़ने वाली हैं। सीमा यादव इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं।

सीमा यादव कहती हैं कि वो भाजपा सांसद अनुप्रिया पटेल को टक्कर देंगी। जनता उनसे अब परेशान हो चुकी है। वो कहती हैं कि अनुप्रिया ने लोगों की जरूरत रोटी, कपड़ा और आवास छीन लिया है।


सीमा कहती हैं कि अगर वे जीत गईं तो वहां पर रोजगार के लिए फैक्ट्री खोलने का प्रयास करेंगी। मिर्जापुर में पीतल का खादान था। इसके साथ ही अगर वहां फैक्ट्री खुल जाती है तो लोगों को रोजगार मिलेगा और अपने परिवार को चैन से पालेगा। अपनी दो वक्त की रोटी कमा के खा सकेगा।

सीम यादव ने कहा कि  जब रोजगार नहीं तो जनता परेशान होगी ही। इस सवाल कि आपके सामने वहां केंद्रीय मंत्री हैं और आप पूर्व दस्यु सुंदरी हैं तो क्या जनता आपका समर्थन कर रही है पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल कर रही हैं। क्योंकि मंत्री बनने से ऐसा नहीं है कि अपना ही पेट भरा जाय। वो मंत्री जरूर हैं, लेकिन जो जनता के लिए रोटी, कपड़ा, आवास था वो छीन लिया है। मिर्जापुर में जनता ज्यादा दुखी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)