Share Market: RBI की बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार तेज, 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स

  • Follow Newsd Hindi On  

Share Market:   भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने से पहले बुधवार को देश का शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे बीते सत्र से 164.63 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 49,366.02 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 59.60 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 14,743.10 पर बना हुआ था।

Share Market


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 75.70 अंकों की तेजी के साथ 49,277.09 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,407.23 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,093.90 रहा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.95 अंक चढ़कर 14,716.45 पर खुला और 14,753.95 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,649.85 रहा।

RBI Governor Shaktikanta Das

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा करेंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)