क्या रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है?

  • Follow Newsd Hindi On  
Congress defended its party candidate Maskoor Usmani from the Jale Vidhan Sabha

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस चुनाव में दोनों पार्टियों के कई दिग्गज चुनाव हार गए। एक तरफ जहाँ खट्टर सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए, वहीं कांग्रेस को सबसे करारा झटका रणदीप सिंह सुरजेवाला के रूप में लगा। राहुल गांधी के खासमखास माने जाने वाले रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है?

इन अटकलों के पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर बायो से विधायक के साथ-साथ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भी हटा दिया है। इससे पहले उनके ट्विटर बायो में “MLA, In-Charge, Communications, Indian National Congress” लिखा हुआ था, जो अब उनके ट्विटर बायो से गायब है।


क्या रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है?
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्विटर बायो पहले और अभी

बता दें, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पिछले चुनाव में 23 हजार से अधिक वोटों से जीते थे। सुरजेवाला को इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से नजदीकी मुकाबले में हार मिली है। उन्हें बीजेपी के लीला राम ने 1246 वोटों से शिकस्त दी। रणदीप सुरजेवाला ने हार के बाद लीला राम सहित कैथल की जनता को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज का दिन लीला राम व भाजपा का है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कैथल की जनता का दिल से आभार! उम्मीद है कैथल भयमुक्त वातावरण तथा तरक़्क़ी की राह पर आगे बढ़ता रहेगा। कैथल का एक ही नारा है- बढ़ता कैथल, चढ़ता कैथल।”

गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, मगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज को छोड़कर सरकार के सभी 7 मंत्री चुनाव हार गए। इसके अलावा हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला को भी चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है।


गोपाल कांडा पर घिरी BJP, गिरफ्तारी की मांग करते नेताओं की पुरानी तस्वीर वायरल, उमा भारती ने उठाए सवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)