‘गरीब रथ’ बंद होने से यात्रियों की जेब पर असर, अब कानपुर से कठगोदाम तक इस ट्रैन से कर पाएंगे सफर

  • Follow Newsd Hindi On  
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेल मंत्रालय का बयान- बंद नहीं होगी गरीब रथ

कानपुर से काठगोदाम के बीच चलने वाली इकलौती ट्रैन ‘गरीब रथ एक्सप्रेस’ को अब बंद कर दिया गया है। यह आखिरी बार मंगलवार 9 जुलाई 2019 को कानपुर, लखनऊ होते हुए काठगोदाम तक चली। अब 16 जुलाई से यह ट्रैन ‘सुपरफास्ट एक्सप्रेस’ के तौर पर चलेगी।

कानपुर से काठगोदाम के बीच चलने वाली ‘गरीब रथ एक्सप्रेस’ पिछले 11 सालों से चल रही थी और यह इस मार्ग पर चलने वाली इकलौती ट्रैन थी। अब सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जरिये सफर करने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसी तृतीय श्रेणी और शयनयान बोगियां दी गई हैं। इस ट्रैन से तृतीय श्रेणी एसी में लखनऊ तक के लिए यात्रियों को 145 रुपये अधिक खर्च करने होंगे।


गरीब रथ का सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बदलाव और बढ़े हुए किराए का असर यात्रियों की जेब के साथ उनकी संख्या पर भी पड़ेगा। गरीब रथ ट्रेन यात्रियों में काफी लोकप्रिय थी, लेकिन किराया बढ़ने के कारण काफी असर पड़ेगा। सुपरफास्ट ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी की चार, स्लीपर की सात और जनरल की पांच बोगियां हैं।

बता दें कि कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ की शुरुआत 6 सितंबर 2008 को की गई थी। दो ट्रेनों के रूप में इस का उपयोग होता था। लखनऊ से काठगोदाम तक के लिए यात्रियों को 450 रुपये देने होते थे। अब सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों को एसी तृतीय श्रेणी के लिए 595 रुपये और स्लीपर के लिए 220 रुपये चुकाने होंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)