लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज, CBI ने किया था बेल का विरोध

  • Follow Newsd Hindi On  
ASI deployed under Lalu Yadav's security crushed to death

जेल में बंद राजद प्रमुख को आज बुधवार को बड़ा झटका लगा है। चारा घोटाले में जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादवकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत मांगी थी। लेकिन CBI ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश करके लालू यादव की जमानत याचिका का विरोध किया था। CBI ने कहा था कि लालू यादव लोकसभा चुनाव के लिए जमानत मांग रहे हैं।

CBI ने कोर्ट को बताया कि एक मामले में 14 साल कारावास की सजा काट रहे लालू यादव ने अभी तक सिर्फ 6 महीने में जेल में बिताए हैं और 8 महीने वह अस्पताल में रहे हैं। CBI ने मार्च 2018 से मार्च 2019 के बीच उनसे मिलने आए करीब 80 राजनीतिक लोगों की लिस्ट जारी करते हुए कहा, ‘8 महीने में अस्पताल में रहने के दौरान वह एक स्पेशल वार्ड में रहे, जहां हर तरह की अत्याधुनिक सुविधा थी। इस वार्ड से वह अपने राजनीतिक कामकाज भी कर रहे थे।’


इससे पहले हलफनामे में CBI ने कहा था, ‘लालू अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। वह जेल में न रहकर अस्पताल के विशेष वार्ड में रहते हैं। लालू यादव आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमानत मांग रहे हैं। मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर वह कोर्ट को गुमराह कर रहे है।’ साथ ही CBI ने कहा था कि लालू यादव को अपनी राजनीतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जमानत नहीं मिलनी चाहिए।


सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव की जमानत पर सुनवाई आज, सीबीआई ने जताया विरोध

चारा घोटाला मामले में लालू की जमानत का विरोध करेगी सीबीआई


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)