तेलंगाना में कोरोना के 635 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोनावायरस के 635 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.77 लाख हो गई। वहीं, शनिवार को 565 और मरीज ठीक हुए।

पिछले 24 घंटों में हैदराबाद में 141 मामले सामने आए, इसके बाद रंगारेड्डी (76), मेडचल मलकाजगिरी (72), करीमनगर (39), खम्मम (36) और वारंगल अर्बन (35) हैं।


अन्य स्थानों में, नलगोंडा (25), भद्राद्री कोठागुडेम (24), पेद्दापल्ली (17), मंचेरियल और संगारेड्डी (दोनों में 14-14) हैं।

कोरोना से चार और मौतें होने के कारण तेलंगाना में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,489 हो गई।

राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत की तुलना में राज्य में 0.53 प्रतिशत की मृत्यु दर है।


पिछले 24 घंटों में, 565 और मरीज ठीक हुए जिससे ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2.67 लाख हो गई।

2.77 लाख मामलों में से, वर्तमान में सक्रिय मामले 7,670 हैं।

–आईएएनएस

वीएवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)