तेलंगाना में कोरोना के दैनिक मामले 2000 के नीचे दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या शनिवार को 2,000 के नीचे दर्ज हुई, जबकि रिकवरी दर 85 प्रतिशत है।

राज्य में 1,718 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,97,327 हो गई। कई हफ्तों में यह पहली बार है जब वीकडेज में मामले 2,000 से नीचे आ गए हैं।


हर सप्ताहांत राज्य कम परीक्षणों के कारण 2,000 से कम मामलों की रिपोर्ट करता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान नए पॉजिटिव मामलों की तुलना में ज्यादा रिकवरी दर्ज किए गए। संक्रमण से 2,002 लोगों के ठीक होने के साथ इस बीमारी से राज्य में अब तक कुल 1,67,846 लोग ठीक हो चुके हैं।

राष्ट्रीय औसत 83.8 प्रतिशत के मुकाबले राज्य की रिकवरी दर 85.05 प्रतिशत हो गई।


पिछले 24 घंटों के दौरान आठ और लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 1,153 हो गई। राष्ट्रीय औसत 1.6 प्रतिशत के

मुकाबले मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के कार्यालय से जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान परीक्षण किए गए 49,084 नमूनों में से 21,597 प्राइमरी थे और 5,890 सेकेंडरी थे।

अधिकारियों ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 64.28 प्रशित पुरुष हैं जबकि 38.72 प्रतिशत महिलाएं हैं।

–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)