पीपीई किट पहनकर चोरों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाया सोना, दुकान मालिक को लगी लाखों की चपत

  • Follow Newsd Hindi On  
Thieves steal a jewelery shop by wearing PPE kit

कोरोना (Corona)महामारी पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस महामारी ने अब तक लाखों लोगों की जान ले ली है वहीं करोड़ों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इस मुश्किल भरे दौर में भी  चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।  महाराष्ट्र के सतारा में चोरों ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट को पहनकर ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस (Police) ने बताया कि चोरों ने ज्वेलरी शॉप से 780 ग्राम गोल्ड (Gold) उड़ा दिया है। दुकान की सीसीटवी फुटेज (CCTV Footage) में साफ देखा जा सकता है कि चोर दुकान के भीतर शोकेस और कबर्ड के अंदर रखी गोल्ड ज्वेलरी चुरा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह सीसीटीवी फुटेज दो दिन पुरानी घटना का है।


दरअसल लॉकडाउन (Lockdwon) की वजह से ये दुकान बंद थी, इसी दौरान चोर टोपी, मास्क, प्लास्टिक की जैकेट और हाथ में दस्ताने पहनकर ज्वेलरी की दुकान में घुसते हैं और लूट की घटना को अंजाम देते हैं। ज्वेलरी शॉप के मालिक ने दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, तब जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।

पुलिस ने बताया कि दुकान मालिक का कहना है कि चोरों ने दुकान की दीवार को तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनका कहना है कि चोर 78 तोला सोना चुरा ले गए हैं। चोरी करने वाले चोर पीपीई किट (PPE Kit) पहने हुए थे ऐसे में चोरों की पहचान भी काफी मुश्किल हो गई। सोशल मीडिया पर यह खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)