बिहार : जहानाबाद में गधे पर बैठ नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  

देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 जारी है। चुनाव के सातवें चरण के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था। ऐसे में सभी उम्मीदवार  नामांकन के लिए महंगी गाड़ियों में हजारों समर्थकों के साथ पहुंचते दिखाई दिए। लेकिन बिहार के  एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां एक उम्मीदवार लग्जरी कार छोड़ गधे पर बैठ बिल्कुल साधारण तरीके से नामांकन करने पहुंचे।

जानें क्या है पूरा मामला?


आपको बता देम कि जहानाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभूसन शर्मा गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में सारे राजनेता जनता को गधा समझते हैं और उनसे सिर्फ अपना काम निकलवाते हैं। इसलिए जनता और राजनेताओं को संदेश देने के लिए मैं गधे पर बैठकर नामांकन करने जा रहा हूं।

राजनीति में नेता हर दिन किसी नई बात के साथ सामने आते हैं जिससे लोगों के बीच वो लोकप्रिय हो सकें। ऐसे में चंद्रभूसन शर्मा का गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचना उन्हें कितना लोकप्रिय बनाएगा ये देखना होगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)