टी-20 विश्व कप के स्थगित होने की संभावना : फिंच

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच कोरोना वायरस के कारण टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

टी-20 विश्व का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होना है लेकिन फिंच को लगता है कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति को देखकर इसे स्थगित किया जा सकता है।


फिंच ने सेन रेडियो से कहा, “मुझे लगता है कि हमें मानसिक तौर पर इस बात के लिए तैयार हो जाना चाहिए कि टी-20 विश्व कप एक, दो या तीन महीने या जो भी अवधि हो, उतने के लिए स्थगित किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन जब तक हम लाइव स्पोर्ट को जारी रख सकते हैं चाहे दर्शक हो या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे खिलाड़ियों पर फर्क पड़ेगा। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बिना दर्शकों के खेला था। शुरू के चार-पांच ओवरों तक अजीब लगा था लेकिन इसके बाद सब सामान्य सा हो गया था।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)