Abdul Kalam Death Anniversary: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज, जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
Today is the death anniversary of Dr. APJ Abdul Kalam know some special things related to his life

Abdul Kalam Death Anniversary: आज देश के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी जे अब्दुल कलाम (A. P. J. Abdul Kalam) की पुण्यतिथि है। कलाम एक जाने माने प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे,उनके Missile Defence Programme ने पूरी दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। यही वजह है कि उन्हें भारत का मिसाइल मैन (Missile Man) कहकर भी पुकारा जाता है।

पूर्व राष्ट्रपति ए.पी जे अब्दुल कलाम ने 1998 में पोखरण -2 परमाणु परीक्षण ( Pokhran-II nuclear tests) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद ही उन्हें मिसाइल मैन (Missile Man) की उपाधि से नवाजा जाने लगा। आज ही के दिन साल 2015 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।


डॉ. ए.पी जे अब्दुल कलाम  बेहद साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते थे। इसके बावजूद उन्होंने जिंदगी की तमाम बड़ी कठिनाईयों को दरकिनार करते हुए कामयाबी की एक नई मिशाल पेश की। एक मछुआरे के बेटे एवुल पाकिर जैनुलाबद्दीन अब्दुल कलाम ने 18 जुलाई 2002 को देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था।

डॉ. ए.पी जे अब्दुल कलाम देश के सर्वाधिक सम्मानित व्यक्तियों में से एक थे जिन्होंने एक वैज्ञानिक और एक राष्ट्रपति के रूप में अपना अतुल्य योगदान दिया है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। साल 1992 से 1999 तक कलाम रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार भी रहे। कलाम ने भारत को विज्ञान के क्षेत्र में तरक्की के जरिए 2020 तक अत्याधुनिक करने की खास सोच दी गई।

इसके अलावा कलाम भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी रहे। भारत सरकार कलाम के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें पद्म भूषण और फिर, 1990 में पद्म विभूषण और 1997 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। भारत के सर्वोच्च पद पर नियुक्ति से पहले भारत रत्न पाने वाले कलाम देश के केवल तीसरे राष्ट्रपति हैं।


एपीजी अब्दुल कलाम के कुछ प्रेरणादायक विचार-

सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद दिखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।

शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वह माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य।

असफलता कभी मुझे पछाड़ नहीं सकती, क्योंकि मेरी सफलता की परिभाषा बहुत मजबूत है।

एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है।

इंतजार करने वालों को केवल उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।

अगर हमें अपने सफलता के रास्ते पर निराशा हाथ लगती है इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोशिश करना छोड़ दें क्योंकि हर निराशा और असफलता के पीछे ही सफलता छिपी होती है”

जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है जब इन सुखों को कठिनाईओं से प्राप्त किया जाता है।

आकाश की तरफ देखिए हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है, और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)