Today Weather Forecast: उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: देश में ठंड के काफी बढ़ गयी है। घने कोहरे (Thick fog)  के कारण लोगों को यातायात में परेशानी उठानी पड़ रही है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके कारण विजिबिलिटी में कमी देखने को मिली है। कम विजिबिलिटी के कारण ट्रेन (train), सड़क (road) और फ्लाइट्स (Flights) में काफी रुकावटें देखने को मिल रही हैं।

कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण देश में पहले से ही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं अब खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण भी कई ट्रेनों को आज रद्द किया गया है। देश में आज 6318 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है। इसके अलावा 9 ट्रेनों को आशिंक तौर पर रद्द किया गया है। किन ट्रेनों को रद्द किया गया है, इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। वहीं आज एक ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया है. इसके अलावा 5 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जिन ट्रेनों को रिशिड्यूल और डायवर्ट किया गया है, उसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।


फ्लाइट्स पर भी असर

वहीं खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स पर भी काफी असर देखने को मिला है। विमान कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि खराब मौसम के कारण विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, वाराणसी, धर्मशाला और शिरडी की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में यात्री यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें. इसके अलावा घने कोहरे के कारण सड़क यातायात भी प्रभावित देखने को मिला है। कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर यातायात धीमा हो गया है।

सातों दिन चलेगी अब ये ट्रेन

वहीं मध्य रेलवे ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी से सप्ताह में सातों दिन चलेगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलती है। मध्य रेलवे ने कहा कि रास्ते में ठहराव और डिब्बे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बढ़े हुए फेरों के लिए 14 जनवरी से बुकिंग शुरू होगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)