VIDEO: चीन बॉर्डर पर रोड प्रोजेक्ट के लिए भारी मशीन ले जा रहा था ट्रक, पुल टूटने से खाई में समाया

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: चीन बॉर्डर पर रोड प्रोजेक्ट के लिए भारी मशीन ले जा रहा था ट्रक, पुल टूटने से खाई में समाया

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के मुनस्यारी (Munsiyari) इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ एक वैली ब्रिज टूटने से भारी भरकम ट्रक खाई में गिर गया है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन दिनों चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड (Milam) पर सड़क बनाने का काम तेजी से चल रहा है, जिसके लिए भारी-भरकम मशीनों को लगातार बॉर्डर पर पहुंचाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 9:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। जब मुनस्यारी-मिलम रोड से एक भारी भरकम ट्रकनुमा मशीन ले जाई जा रही थी। धापा के पास सेनर नाले पर बना पुल ओवर लोडिंग की वजह से भरभरा कर गिर पड़ा। ये ब्रिज टूटने से चीन सीमा पर जाने वाले आईटीबीपी और सेना के जवानों को दिक्कत आएगी, साथ ही चीन को जोड़ने वाली सड़क काटने का काम भी प्रभावित होगा।


स्टोन कटिंग मशीनरी नहीं होने की वजह से अटका था काम

ज्ञात हो कि पिथौरागढ़ जिले की जौहर वैली में मुनस्यारी-बगडियार-मिलाम रोड का काम तेजी से चल रहा है। 65 किलोमीटर लंबी मुनस्यारी-बगडियार-मिलाम रोड बनने के बाद इंडो-चाइना बॉर्डर की आखिरी पोस्ट तक लोगों की पहुंच हो जाएगी। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) को देश के इस स्ट्रैटजिक रोड प्रोजेक्ट को बनाने का जिम्मा दिया गया है। पिछले दिनों बीआरओ को हेलिकॉप्टर के जरिए मशीनरी पहुंचाने की अनुमति मिली थी। स्टोन कटिंग मशीनरी नहीं होने की वजह से इसके काम में देरी हो रही थी।

10 साल पहले काम शुरू हुआ था, 22 किलोमीटर इलाके में खड़ी चट्टानें

बीआरओ के चीफ इंजीनियर बिमल गोस्वामी का कहना है कि स्टोन कटिंग का चुनौतीपूर्ण काम अगले तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट के 22 किलोमीटर के इलाके में खड़ी चट्टानें हैं। अब मशीनरी पहुंचने के बाद उन्हें काटना आसान हो जाएगा। गोस्वामी ने बताया कि रोड का काम दोनों छोरों से चल रहा है। चट्टानी इलाके को छोड़ 40 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। इस रोड पर काम 2010 में शुरू हुआ था। इसके लिए 325 करोड़ रुपए का फंड मिला था।



दिल्ली: सीएम केजरीवाल बोले- चीन के खिलाफ हम लड़ रहे दो युद्ध, दोनों जीतेंगे

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार को दो-टूक, कहा-चीन को जवाब देना जरूरी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)