ट्रंप का भारत दौरा: दीवार खड़ी करने के बाद अब अहमदाबाद नगर निगम ने दिया झुग्गियां खाली करने का आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
आगरा में राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में लंगूरों को भी किया जाएगा तैनात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आने वाले हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह दिल्ली, आगरा और अहमदाबाद का दौरा करेंगे। उनकी भारत यात्रा को लेकर काफी तैयारियां भी चल रही है। वहीं अहमदाबाद नगर निगम ने मोटेरा क्षेत्र स्थित झुग्गियों में रहने वालों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया है। क्षेत्र खाली करने के लिए उन्हें 7 दिन का वक्त दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय राज्य के भारत दौरे के दौरान 24 फरवरी को अहमदाबाद जाने वाले हैं।

लोगों में नाराजगी

वहीं स्थानीय लोगों में नगर निगम के इस फैसले को लेकर काफी गुस्सा है। वहां रह रहे लोगों का कहना है कि जिस प्लॉट पर वो करीब 2 दशकों से रह रहे हैं उनको कहा जा रहा है कि वो अपना प्लॉट छोड़कर चले जाएं। लोगों का आरोप है कि यह सारी कवायद ट्रंप की यात्रा को लेकर किया जा रहा है। हालांकि अहमदाबाद नगर निगम ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि इन नोटिस का ट्रंप की यात्रा से कोई संबंध नहीं है।


इससे पहले अहमदाबाद नगर निगम को ट्रंप के रूट में आने वाले झुग्गियों को ढंकने के लिए बनाए जा रहे 500 लंबे और 6 फीट उंचे दीवार के कारण आचोलना का सामने करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया के साथ पीएम मोदी के न्यौते पर दो दिन पर भारत आ रहे हैं। ट्रंप और पीएम मोदी 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे। दोनों मिलकर यहां रोड शो करेंगे।


गुजरात: डोनाल्ड ट्रंप के रूट पर आ रही थी झुग्गी बस्ती, अहमदाबाद नगर निगम बना रहा दीवार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)