पीएम नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने की बिटक्वॉइन की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  
Twitter account of PM Modi personal website hacked

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पर्सनल वेबसाइट और ऐप का का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। ट्विटर ने भी इस बात की पुष्टि की है। ट्विटर ने कहा कि अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। ट्विटर ने कहा कि उसने “हैक किए गए अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं” और स्थिति की “सक्रिय रूप से जांच” की जा रही है।’

हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की। हालांकि तुरंत ही ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए। पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट पर पर एक मैसेज में लिखा गया- “मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।”


पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendramodi_in का ट्विटर अकाउंट है, उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। एक ट्विटर प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम इस गतिविधि से पूरी तरह अवगत हैं और हैक किए गए खाते को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं। हम सक्रिय रूप से स्थिति की जांच कर रहे हैं। इस समय, हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।”

इससे पहले जुलाई महीने में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जिसमें जेफ बेजॉस, वॉरेन बफेट, बराक ओबामा, जो बिडेन, बिल गेट्स और एलॉन मस्क समेत कई बड़ी फेमस हस्तियों के टि्वटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इन लोगों के ट्विटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े पोस्ट किए गए थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)