UGC-NET Admit Card 2020: यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, जानें कब कर सकेंगे डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को UGC की चेतावनी, कहा- ‘प्रवेश रद्द करने पर छात्रों की पूरी फीस करें वापस’

UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही  UGC-NET जून सेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने जा रही है।यूजीसी नेट की परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक देशभर में आयोजित की जाएगी। इससे पहले एनटीए एक महीने पहले एडमिट कार्ड जारी कर देता था, लेकिन इस बार 15 दिन पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।

परीक्षा शुरू होने में अभी महज 15 दिन बचे हैं। ऐसे में किसी भी दिन एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इससे पहले 1 सितंबर को एनटीए ने एप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो खोली थी। परीक्षार्थी ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 2 सितंबर शाम 5 बजे तक नेट के परीक्षा फॉर्म में सुधार कर सकते थे।


आपको बता दें कि यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। इस बार यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे कर और दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

यूजीसी नेट का पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा। जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरा पेपर सब्जेक्ट आधारित होता हैा। यानी अभ्यर्थी 84 विषयों में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। यूजीसी नेट का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है।

इस तरह डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड-


1- सबसे पहले आपको यूजीसी की अधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।

2- इसके बाद आपके सामने View Admit Card लिखा हुआ बोल्ड लिंक दिखाई देगा, अब इस पर क्लिक करें।

3- अब आपको सामने एक नया विंडो खुलेगी, जिसमें आपको साइन इन करना होगा।

4- इसके बाद आपसे आपका आवेदन नंबर जन्मतिथि और कैप्चा कोड मांगा जाएगा, मांगी गई सारी जानकारी सही से  भर दें।

5- अब आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगी, अब आप चाहे तो इसे प्रिंट कराएं या डाउनलोड कर रख लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)