उमा, जोशी, आडवाणी समेत 32 लोगों को बरी करने के खिलाफ सुनवाई आज, पढ़ें- देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें एक साथ

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) के विवादित ढांचा विध्वंस मामले (Babri Masjid case) में बीजेपी (BJP) के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 दोषियों को बरी किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High court) बुधवार को सुनवाई करेगा। यह याचिका आठ जनवरी को अयोध्या निवासी हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल की गई है। याचिका पर सुनवाई उच्च न्यायालय (high Court) की लखनऊ खंडपीठ द्वारा की जाएगी।
नए कृषि कानूनों (Farm Laws)का विरोध कर रहे किसान संगठनों (Farm Unions) ने गतिरोध तोड़ने के लिए उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा नियुक्त समिति को मंगलवार को मान्यता नहीं दी और कहा कि वे समिति के समक्ष पेश नहीं होंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

भारत (India) ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) से कहा कि आतंकवादी या आतंकवादी संगठन (Terrorist & Terrorist Organization) पर पाबंदी लगाए जाने की राह में अड़ंगा लगाने की प्रवृत्ति बंद होनी चाहिए। भारत ने परोक्ष रूप से चीन (China) का हवाला दिया, जिसने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकवादी (Global Terrorists) घोषित कराने के भारत के प्रयासों को बार-बार बाधित करने की कोशिश की थी।


बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई आज

अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। अयोध्या निवासी हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल पुनरीक्षण याचिका में इस मामले के सभी 32 अभियुक्तों को बरी करने के विशेष अदालत के 30 सितम्बर 2020 के फैसले को चुनौती दी गई है।

वैक्सीन चुनने का ऑप्शन नहीं, 28 दिन बाद लगेगा दूसरा टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग और आईसीएमआर की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वैक्सीन के दो टीकों के बीच 28 दिन का अंतर होगा और उम्मीद है कि दूसरा टीका लगने के 14 दिन बाद वैक्सीन से शरीर को सुरक्षा मिल सकेगी। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि जिस दिन व्यक्ति को वैक्सीन लगने वाली होगी, उसके एक दिन पहले उसे मैसेज मिलेगा। अधिकारियों ने कहा कि कोविन (Co-WIN) ऐप पर 1 करोड़ से अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कोविन ऐप के जरिए ही पूरे टीकाकरण कार्यक्रम को 16 जनवरी से देश भर में संचालित किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट की समिति के सदस्य सरकार समर्थक, उसके समक्ष पेश नहीं होंगे-किसान संगठन

नए कृषि कानूनों (Farm Laws)का विरोध कर रहे किसान संगठनों (Farm Unions) ने गतिरोध तोड़ने के लिए उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा नियुक्त समिति को मंगलवार को मान्यता नहीं दी और कहा कि वे समिति के समक्ष पेश नहीं होंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे। सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेताओं (Farmer Leaders) ने दावा किया कि शीर्ष अदालत द्वारा गठित समिति के सदस्य ‘‘सरकार समर्थक’’ हैं।


UNSC में भारत ने साधा चीन पर निशाना, कहा- आतंक से लड़ाई में कोई किंतु-परंतु नहीं होना चाहिए

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘‘हमें इस लड़ाई में दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए। आतंकवादी आतंकवादी हैं। अच्छे या बुरे आतंकवादी नहीं होते। जो ऐसा मानते हैं उनका अपना एजेंडा है और जो उन्हें छिपाने का काम करते हैं वह भी दोषी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें आतंकवाद रोधी और पाबंदी से निपटने के लिए समितियों के कामकाज में सुधार करना होगा. पारदर्शिता, जवाबदेही और कदम उठाया जाना समय की मांग है। बिना किसी कारण के सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर रोक लगाने की प्रवृत्ति बंद होनी चाहिए। यह हमारी सामूहिक एकजुटता की साख को ही कम करता है।

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के होटल पर पुलिस का पहरा

ऑस्ट्रेलिया और भारत (India vs Australia) के बीच चौथा क्रिकेट टैस्ट मैच के होने पर छाई धुंध छंट गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने जैसे ही बयान जारी किया कि मेहमान टीम मंगलवार को सिडनी से ब्रिस्बेन के लिए रवाना हो रही है, वैसे ही उन अटकलबाजों के लिए कहने को कुछ बचा नहीं। हालांकि, चौथा मैच हो पाने या न होने पाने का संशय बिल्कुल ही फिजूल की अटकल भी नहीं थी। ब्रिस्बेन में कोरोना (Covid-19 in Brisbane) के ब्रिटेन संस्करण का वायरस मिलने के बाद वहां कोरोना से बचाव के कड़े प्रावधान लागू होने की खबर मीडिया में आ गई थी। बहरहाल अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ब्रिस्बेन जाने की खबर के बाद यह तो तय हो गया कि चाैथा मैच अपने निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से होगा।

जानिए निजी बाजार में कितनी होगी सीरम के टीके की कीमत

पुणे से मंगलवार सुबह देश के विभिन्न शहरों में कोरोनारोधी टीके कोविशील्ड की सप्लाई शुरू हो चुकी है। 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका के कोरोना टीके कोविशील्ड का उत्पादन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने बाजार मूल्य का खुलासा करते हुए कहा कि हम इसे निजी बाजार में 1000 रुपए में बेचेंगे।
निजी बाजार में एक हजार रुपए में बेचेंगे।

10 दिन में किसानों के साथ बैठक करेगी कमेटी- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में मंगलवार को पिछले साल सितंबर में बनाए गए तीन कृषि कानूनों (Farm Law 2020) की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई और शीर्ष अदालत ने तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है. आज की सुनवाई पूरी हो गई है और सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए तीनों कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है. साथ ही एक कमेटी का भी गठन कर दिया है.

पॉजिटिव पाए जाने के कुछ घंटे बाद ही नेगेटिव आई सायना नेहवाल की कोरोना रिपोर्ट

भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (Saina Nehwal ) और एचएस प्रणॉय के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कुछ घंटों बाद ही उनका अगला परीक्षण नेगेटिव आ गया, जिससे इन दोनों का थाईलैंड ओपन में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया। पहले इस टूर्नामेंट से उन्हें बाहर कर दिया गया था। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। बाइ ने बयान में कहा कि सायना नेहवाल और एचएस प्रणॉय का कोविड-19 के लिए किया गया चौथे दौर का परीक्षण नेगेटिव आया है और इन दोनों शटलर को योनेक्स थाईलैंड ओपन में भाग लेने की स्वीकृति मिल गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)