कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर यूपी सरकार की कार्रवाई, JCB से ढ़हाया गया घर

  • Follow Newsd Hindi On  
Up governments demolished vikas dubey house from jcb machine

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे (Vikas Dubey) के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt) ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। सरकार ने शनिवार को JCB से विकास दुबे का मकान ढहा दिय़ा है। प्रवर्तन दस्ते की टीम आज जेसीबी मशीन लेकर कानपुर (Kanpur) के बिकरु गांव पहुंची।

इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। गुरुवार देर रात विकास दुबे और उसके साथियों ने गांव में दुबे की तलाश में दबिश देने गए पुलिसकर्मियों पर  अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर आठ पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था।


इस मुठभेड़ के दौरान अपराधी पुलिस की एके-47, इंसास रायफल, ग्लॉक पिस्टल और 99 एमएम पिस्टल लूटकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात की उक्त घटना के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ दोबारा हुई मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गये हैं। इनमें से एक के पास से पुलिस से लूटा गया एक हथियार बरामद कर लिया गया।

एक खबर के मुताबिक, विकास को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की 25 से अधिक टीम उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में लगातार छापेमारी कर रही हैं।विकास दुबे के बारे में जानकारी देने वाले को पचास हजार रुपये का इनाम भी देने की घोषणा भी की गई है और साथ ही जानकारी देने वाले की पहचान भी गुप्त रखने की बात कही है।

इस पूरे मसले पर यूपी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौबेपुर थानाक्षेत्र में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी इसके साथ ही योगी ने शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का भी एलान किया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)