CAA Protest: AMU में पुलिस ज्यादती पर इलाहाबाद हाइकोर्ट सख्त, केंद्र और UP सरकार को भेजा नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  
Allahabad HC: धर्म परिवर्तन कर प्रियंका खरवार के आलिया बनने पर हाईकोर्ट ने कहा- 'यह उसका अधिकार'

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करने पर अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी (AMU) में लाठीचार्ज व पुलिस ज्यादती को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार से जवाब-तलब किया है। साथ ही साथ कोर्ट ने मामले में पुलिस अफसरों व AMU के वीसी से भी जवाब मांगा है। कोर्ट ने सभी को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है।

मामले की अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी। कोर्ट मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर सुनवाई कर रही थी। पूर्व छात्र व प्रदर्शन में शामिल रहे मोहम्मद अमन ने ये अर्जी दाखिल की थी। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस कोर्ट में हुई।


गौरतलब है कि रविवार 15 दिसंबर की रात अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कैंपस के अंदर प्रोटेस्ट कर रहे थे। छात्रों के आंदोलन को पुलिस ने बेरहमी से कुचल दिया और बड़े पैमाने पर पुलिस की ओर से हिंसा हुई। रात भर कैंपस में अफरातफरी का माहौल रहा, घंटों कैंपस पुलिस के कब्जे में रहा। वहीं पुसिल लाठीचार्ज, आंसू गैस और अन्य बल प्रयोग से सैंकड़ों छात्र घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल कई छात्र अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।

इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अगले 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया की आगे भी विश्वविद्यालय को माहौल ठीक होने पर ही खोला जाएगा।


CAA विरोध: पुलिस कार्रवाई की वजह से AMU के दो स्टूडेंट ICU में, 2 छात्रों के हाथ ग्रेनेड से उड़े


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)