यूपी पुलिस का अनोखा रोजगार प्रस्ताव, मुखबिर बन चोर का पता बताओ और पैसे कमाओ

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश पुलिस ने नई योजना शुरू की है। एक पैम्फलेट के अनुसार, पुलिस ने ‘मुखबिर रोजगार योजना’ शुरुआत की है, जिसके तहत अपराधियों और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने वालों को पुरस्कार में रुपये दिए जाएंगे। पुलिस पैम्फलेट में विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के लिए इनाम राशि भी सूचीबद्ध की गई है। बलरामपुर एसपी ने जिले में मुखबिर रोजगार योजना शुरु की है। योजना के प्रचार प्रसार के लिए 13 मुनादी टीमें भी तैनात की गई है। अपराध तथा अपराधियों को रोकने के लिए मुखबिर रोजगार योजना काफी कारगार साबित होगी। इस योजना के तहत उन अपराधियों का भी पता चलेगा जिनका अभी पुलिस के पास कोई अपराधिक इतिहास नहीं है।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के अनुसार, पुलिस ने एक ‘मुखबिर रोजगार योजना’ शुरू की है। इसमें इनाम राशि भी सूचीबद्ध की गई है। इसके मुताबिक, पुलिस को चोरी की कार का पता लगाने में मदद करने पर 1,000 रुपये का इनाम मिलेगा और कट्टा बरामद करने में मदद के लिए भी 1000 रुपये की राशि दी जाएगी।


ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में भिखारियों को मिलेगी नई जिंदगी

गौरतलब है कि इसके अलावा बिना लाइसेंस वाली रिवॉल्वर या पिस्तौल की सूचना और बरामदगी पर 5,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। व्यक्ति इस तरह की सूचना को पुलिस अधीक्षक को उनके आधिकारिक मोबाइल नंबर पर दे सकता है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा, “हम आम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके पास आसपास के क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी हो सकती है। हम पहले ही इस योजना के माध्यम से आधा दर्जन मामलों पर काम कर चुके हैं, जो अब गांवों और जिले के ग्रामीण अंदरूनी इलाकों में लोकप्रिय हो रही है।


ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिकारियों पर कार्रवाई, 200 से अधिक जबरन किए गए रिटायर

आपको बता दें कि कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार किसी तरह की ढ़ील नहीं देना चाहती। जिसके तहत प्रदेश सरकार कई नई योजनाएं बना रही है। खबरों के अनुसार यह पुलिस द्वारा शुरू की जाने वाली इस तरह की पहली योजना है। वर्मा ने कहा कि योजना पहले ही शुरू हो चुकी है और इसके नतीजे आ रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)