UPSC Civil Services Result 2019: इस बार ‘राहुल मोदी’ को भी सिविल सेवा परीक्षा में मिली कामयाबी, मिली 420वीं रैंक

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC Civil Services Result 2019: इस बार 'राहुल मोदी' को भी सिविल सेवा परीक्षा में मिली कामयाबी, मिली 420वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित हो गया है। इसमें प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं। इस हिसाब से प्रतिभा वर्मा ने महिला केटेगरी में भी टॉप किया है। लोग-बाग सिविल सर्विस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनके परिवार और दोस्त खुशियां मना रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बार 420वीं रैंक पाने वाले स्टूडेंट की भी खूब चर्चा हो रही है। इसके पीछे वजह है उनका नाम। दरअसल, सिविल सर्विस परीक्षा 2019 में 420 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार का नाम राहुल मोदी (Rahul Modi) है।

जी हाँ, राहुल मोदी ने इस बार की सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल की है और उनका रोल नंबर 6312980 है। उनके नाम के चर्चा के पीछे उनके नाम में दो राजनेताओं का नाम है। एक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तो दूसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


 

UPSC Civil Services Result 2019: इस बार 'राहुल मोदी' को भी सिविल सेवा परीक्षा में मिली कामयाबी, मिली 420वीं रैंक

बता दें कि IAS, IPS और IFS पोस्ट रैंक के हिसाब से दिए जाते हैं। चयनित उम्मीदवारों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराई वैकेंसी के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 420वीं रैंक पाने वाले राहुल मोदी को सेंट्रल सर्विस ग्रुप में रखा जाएगा। इस बार 829 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है। आईएएस में 180, आईएफएस में 24 और आईपीएस में 150 के साथ-साथ सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए में 438 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है।


इस बार यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। इसके बाद इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए गए। इसके लिए आयोग ने उम्मीदवारों को इंटरव्यू में आने-जाने के लिए विमान के किराए का भुगतान करने के साथ कई सुविधाएं दी थीं। इसके बाद मंगलवार को फाइनल रिजल्ट जारी किए गए।


इंदौर में पेट्रोल पंप पर काम करते थे पिता, बेटा बनेगा IAS; बिहार के गोपालगंज में है घर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)