यूपीएससी ने स्थगित किया कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2020 का नोटिफिकेशन, जानें किस दिन होगा जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC CS Pre Exam 2020: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, फॉलो करने होंगे ये गाइडलाइन्स

UPSC CMS Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएमएस) परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया है। दरअसल पहले ये नोटिफिकेशन आज  जारी होने वाला था। यूपीएससी की ओर से मिली नई जानकारी के मुताबिक नोटिस अब 29  जुलाई को जारी होगा।

यूपीएससी के रिवाइज कैलेंडर के मुताबिक सीएमएस परीक्षा का नोटिफिकेशन 22 जुलाई को जारी होने वाला था और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त थी। यूपीएससी सीएमएस 2020 की परीक्षा तिथि 22 अक्टूबर थी। हर वर्ष यूपीएससी अप्रैल माह में सीएमएस का नोटिफिकेशन जारी करती है और परीक्षा जुलाई में आयोजित होती है।


इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल पटरी गड़बड़ा गया है। नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथियां आगे खिसकती जा रही हैं। पिछले वर्ष सीएमएस के तहत 965 वैकेंसी निकली थीं। सीएमएस भर्ती के लिए MBBS की योग्यता मांगी जाती है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को 22 जुलाई को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा को अधिसूचित करने की उम्मीद थी, जिसे अब 29 जुलाई, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयोग ने पहले ही स्थगित कर दिया है अधिसूचना एक बार जब इसे 8 अप्रैल को जारी करने के लिए निर्धारित किया गया था।

रेलवे में असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर, इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज हेल्थ सर्विसेज में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर, सेंट्रल हेल्थ सर्विसेज में जूनियर स्केल पोस्ट, नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ग्रांट के लिए कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा होती है।


एक उम्मीदवार को अंतिम एमबीबीएस परीक्षा के लिखित और व्यावहारिक भागों में उत्तीर्ण होना चाहिए। यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपना आवेदन वापस लेने का अवसर दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल होगी जिसमें 500 अंक होंगे और एक व्यक्तित्व परीक्षा होगी जिसमें 100 अंक होंगे।

कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए पाठ्यक्रम एमबीबीएस मानक का होगा। इस बीच, यूपीएससी ने पहले अधिसूचित किया था कि वह भारतीय आर्थिक सेवा का संचालन नहीं करेगी, उसने कहा है कि वह इस साल परीक्षा आयोजित करेगी और अगस्त में तारीखों को अधिसूचित करेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)