लखनऊ: 2 महीने में डेंगू के 125 मामले आए सामने

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में इस साल डेंगू के कारण एक भी मौत नहीं हुई : दिल्ली सरकार

लखनऊ। लखनऊ में दो महीने में डेंगू के 125 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 13 और मरीजों के परीक्षण सकारात्मक हैं। जिन पीड़ितों के परिणाम सकारात्मक आए हैं उनमें छह महिलाएं शामिल हैं और इनमें से एक महिला की उम्र 82 साल है। बाकी के सात पुरूष मरीजों में दो नाबालिग हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 11 और 15 साल है।

ये मामले विभिन्न इलाकों से सामने आए हैं उनमें गोमती नगर, रूचि खंड, हजरतगंज, तिकरोही, बाजारखाला, सालेह नगर, निल्माथा, इंदिरा नगर, शारदा नगर और राजाजीपुरम शामिल हैं।


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य की राजधानी में अकेले डेंगू बुखार ने 173 लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें से सबसे अधिक मामले अगस्त और सितंबर में दर्ज किए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन के आधार पर देखा जाए तो अब तक इनमें से 70 प्रतिशत डेजर्ट कूलर में जमे हुए पानी में पाए गए। ऐसे में लोगों को सप्ताह में एकबार कूलर्स की सफाई करनी चाहिए या इसमें मौजूद पानी में मिट्टी का तेल डाल दें ताकि मौजूद लार्वा पनपने न पाए।

बलरामपुर अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, “कई ऐसे भी मामले हैं जो दर्ज नहीं है क्योंकि लोग वायरल फीवर के लक्षणों को भूल जाते हैं जो कि इस मौसम में बेहद आम है।”



UP में बाढ़ का खतरा: बढ़ रहा गंगा-यमुना का जलस्तर, लोगों का पलायन शुरू

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)