महाराष्ट्र : मुंबई-गोरखपुर अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

महाराष्ट्र में आज तड़के एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से गोरखपुर के बीच चलने वाली अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस (12598) आज पटरी से उतर गई। यह घटना सुबह 3.40 बजे की है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कसारा और इगतपुरी घाट सेक्शन के पास गुरुवार तड़के ये हादसा हुआ है।

खबरों के अनुसार महाराष्ट्र में मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस के दूसरे डिब्बे की एक ट्रॉली गुरुवार सुबह पटरी से उतर गयी जिस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित हुई है। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब तीन बजकर 50 मिनट पर कसारा और इगतपुरी के बीच हुई। ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चली थी और उसे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जाना था।


गौरतलब है कि जुलाई महीने की शुरुआत में पश्चिमी घाट में जामब्रंग और ठाकुरवाड़ी के बीच एक मालगाड़ी की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं थीं। जिससे मुंबई-पुणे और अन्य लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई थीं। हालांकि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।

पटरी से बोगियों को हटाने का काम जारी होने के कारण मध्य रेलवे (सीआर) ने इस मार्ग पर आने वाली ट्रेनों को या रद्द कर दिया था और कुछ गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)