पीएम मोदी की कैबिनेट में इन नेताओं को मिलेगी जगह, शपथ लेने के लिए बजी फोन की घंटी

  • Follow Newsd Hindi On  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 मई) को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में अब महज कुछ घंटे ही बाकी हैं और माना जा रहा है कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से मोदी कैबिनेट में सबसे ज्यादा मंत्री हो सकते हैं।

खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह संभावित मंत्रियों को अपने निवास पर चाय पर बुलाया है। हालांकि नई कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे होंगे और किस-किस को क्या ज़िम्मेदारी मिलेगी, ये अभी साफ़ नहीं है, बस कयास ही लगाए जा रहे हैं। मंत्रियों के नाम पर लगातार दो दिन तक पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह  के बीच मैराथन बैठक हुई है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि नेताओं के यहां शपथ लेने के लिए फोन की घंटी बजी है।


आपको बता दें कि कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होंगे इसकी अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में ये चेहरे शामिल हो सकते हैं। इसमें प्रमुख नाम राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, रामदास अठावले, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अरविंद सावंत, निर्मला सीतारमण, अर्जून मेघवाल,  किरन रिजिजू, अनुप्रिया पटेल, मनसुख मंडाविया, नित्यानंद राय का नाम शामिल है।

मीडिया खबरों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को भी शपथ ग्रहण करने के लिए फोन गया है। वहीं BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अलग-अलग नामों के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, जो नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है वो जगत प्रकाश नड्डा का है। नड्डा हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। 2014 में सरकार बनने पर नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। हिमाचल प्रदेश में तीन बार विधायक बनने के साथ ही नड्डा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं।

इस बार सरकार में कुछ नए चहरों के शामिल होने की भी खबर है। जिसमें सुरेश अंगड़ी, किशन रेड्डी, प्रहलाद जोशी, कैलाश चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, नित्यानंद राय का नाम हो सकता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)