रणवीर सिंह ने कहा ‘विराट ने बदल दी भारतीय क्रिकेट की सूरत’

  • Follow Newsd Hindi On  
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने यह कहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम तस्वीर बदल दी है। रणवीर ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान कमेंट्री में डेब्यू किया था। उनके साथ सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री बॉक्स

लंदन। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने यह कहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम तस्वीर बदल दी है। रणवीर ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान कमेंट्री में डेब्यू किया था। उनके साथ सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री बॉक्स में थे।

भारत ने पाकिस्तान को उस मैच में 89 रनों से हराया था। भारत ने आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सातवीं जीत दर्ज की थी। रणवीर ने मैच का लुत्फ भी लिया था और बीच-बीच में खिलाड़ियों से भी मिले थे।


रणवीर इंस्टाग्राम पर कपिल देव के साथ फोटो साझा की और विराट की कप्तानी की तारीफ की। रणबीर ने लिखा, “विराट असली अल्फा वॉरियर की तरह हमारे देश की टीम की कमान सम्भाल रहे हैं।”

रणवीर इन दिनों फिल्म ’83’ में काम कर रहे हैं, जो 1983 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी सफलता पर आधारित है और रणवीर इस फिल्म में भारत को खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)