विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप : रक्षिता, गुकेश और निहाल ने जीते स्वर्ण

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। तीन भारतीय खिलाड़ियों ने फिडे ऑनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक पक्के कर लिए हैं।

महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर रक्षिता रवि ने लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में, गुकेश ने लड़कों के अंडर-14 वर्ग में और सरीन ने अंडर-18 वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीते।


अंडर 10 वर्ग में भारत के मृणमय राजखोवा सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

सरीन ने अंडर 18 वर्ग के फाइनल में आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर शांट सर्जिस्यान को हराकर खिताब जीता। रक्षिता ने चीन की सोंग यूशिन को मात दी, जबकि गुकेश ने लड़कों के अंडर 14 वर्ग में वोलोदर मुरजिन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

–आईएएनएस


ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)