खुशखबरी: दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना, हालात सुधरने के आसार

  • Follow Newsd Hindi On  
India weather forecast report today

राजधानी दिल्ली की हवा किस कदर खराब हो चुकी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी गंभीरता को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है और दिल्ली सरकार ने स्कूलों को पांच नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है।

ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान से मौसम में कुछ सुधार होने की संभावना दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं। दिल्ली के आसमान में बारिश के बादल दिख रहे हैं और हवाएं भी उठ रही हैं।



मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हवा चलने की संभावना है। दिल्ली में मौसम में हो रहे बदलावों को लेकर दिल्ली प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के प्रमुख व वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को संभावित बारिश का असर हालिया स्थिति पर पड़ने की संभावना बेहद कम है।


दुनिया के 10 बड़े शहरों में कितनी दमघोंटू है दिल्ली की हवा?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)