अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कौन हैं स्नेहा मोहनदास, PM मोदी के ट्विटर हैंडल से किया ये ट्वीट

  • Follow Newsd Hindi On  
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कौन हैं स्नेहा मोहनदास, PM मोदी के ट्व‍िटर हैंडल से किया ये ट्वीट

आज दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ (International Women’s Day) मनाया जा रहा है। महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देश की महिलाओं को इस दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही पीएम मोदी ने एक दिन के लिए अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स 7 महिलाओं को सौंप दिए हैं। चेन्नई में बेघरों को निशुल्क खाना खिलाने वाली स्नेहा मोहनदास (Sneha Mohandoss) इनमें से एक हैं। वह ‘फूड बैंक इंडिया’ की फाउंडर हैं।

कौन हैं स्नेहा मोहनदास

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्नेहा उन सात महिलाओं में शामिल हैं जो पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आज अपनी प्रेरणादायक कहानी लोगों के साथ साझा कर रही हैं। स्नेहा मोहनदास फूड बैंक इंडिया की संस्थापक के साथ-साथ बिग इवेंट की सीईओ और संस्थापक हैं। उन्होंने एक डबिंग आर्टिस्ट को तौर पर भी काम किया है। स्नेहा ने चेन्नई के इथीराज कॉलेज से साइंस में स्नातक किया है, जबकि अन्नामलाई विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्यों में परास्नातक की डिग्री भी ली है।


स्नेहा मोहनदास ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा, ‘आपने थॉट फॉर फूड के बारे में सुना होगा। अब समय है कि इस पर कार्य किया जाए और गरीबों को एक बेहतर भविष्य दिया जाए। मुझे अपनी मां से प्रेरणा मिली जिन्होंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली।

स्नेहा मोहनदास ने लिखा कि मैंने फूडबैंक इंडिया नाम के अभियान की शुरुआत की। भूख मिटाने की दिशा में मैंने स्वयंसेवियों के साथ काम किया जिनमें से ज्यादातर विदेश में रहते हैं। हमने 20 से ज्यादा सभाएं की और अपने काम के जरिए कई लोगों को प्रभावित किया।

हमने साथ में मिलकर खाना बनाने, कुकिंग मैराथन, स्तनपान जागरुकता जैसी गतिविधियों की शुरुआत की। मुझे तब सशक्त महसूस होता है जब मैं वह करती हूं जिसका मुझे शौक है। मैं अपने देश के नागरिकों खासकर महिलाओं को आगे आने और मेरे साथ हाथ मिलाने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं और एक भूख मुक्त ग्रह में योगदान दें।’

पासवर्ड मांगा तो स्नेहा ने दिया मजेदार जवाब

स्नेहा ने पीएम के ट्विटर अकाउंट से लोगों को अपनी कहानी बताने के साथ एक ट्विटर यूजर के सवाल का मजेदार जवाब भी दिया। जब एक ट्विटर यूजर ने स्नेहा मोहनदास से पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल का पासवर्ड मांगा तो स्नेहा ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘न्यू इंडिया, लॉग इन करने के लिए ट्राय करते रहो।’

एक यूजर ने स्नेहा को इसके लिए चुने जाने पर बधाई दी। स्नेहा ने उन्हें धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘शुक्रिया। मैं भूख मिटाने की जरूरत पर जागरूकता फैलाने के लिए पीएम के हैंडल का उपयोग कर रही हूं। क्या आप और अन्य लोग मेरी मदद करेंगे? ये बहुत आसान है। जरूरतमंद को खाना खिलाएं। सुनिश्चित करें कि जरा भी खाना बेकार न जाए।’

 

बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले किए गए अपने ट्वीट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि हम नारी शक्ति की भावनाओं और योग्यता को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं साइन ऑफ कर रहा हूं। मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए उपलब्धियां हासिल कर चुकीं सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताएंगी, और आपसे बात करेंगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को नियंत्रित करेंगी 7 सफल महिलाएं

PM मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की अटकलों पर लगा विराम, महिला दिवस से जुड़ा है मामला

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)