Xiaomi के 4 नए Mi TV हुए लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

  • Follow Newsd Hindi On  
Xiaomi ने लॉन्च किया 4 नए Mi TV, जानें कीमत और खासियतें

Xiaomi Smarter Living 2020 launch: चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने 4 नए Mi TV पेश किए हैं। शाओमी ने मंगलवार को ये TV अपनी ‘स्मार्टर लिविंग 2020’ इवेंट में लॉन्च किए। Xiaomi ने 65 इंच का Mi TV 4X उतारा है। इसके अलावा, शाओमी ने 43 इंच और 50 इंच के Mi TV 4X भी लॉन्च किए हैं। साथ ही, कंपनी ने 40 इंच का Mi TV 4A लॉन्च किया है। इसके अलावा, Xiaomi ने साउंड बार का ब्लैक कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया है।

इतनी है कीमत

65 इंच वाले Mi TV 4X की कीमत 54,999 रुपये और 50 इंच वाले TV की कीमत 29,999 रुपये होगी। इसके अलावा 43 इंच वाली Mi TV की कीमत 24,999 रुपये होगी। वहीं, 40 इंच वाले Mi TV की कीमत 17,999 रुपये होगी। शाओमी के साउंड बार के ब्लैक वेरियंट की कीमत 4,999 रुपये है। Xiaomi के Mi TV की पहली सेल 29 सितंबर को आधी रात से शुरू होगी।


Xiaomi का सबसे बड़ा और बेस्ट टीवी

शाओमी का कहना है कि इसका 65 इंच का Mi TV 4X भारतीय बाजार में ऑफर किया जाने वाला सबसे बड़ा और बेस्ट Mi TV है। शाओमी के मुताबिक, 65 इंच वाले टीवी में हमारे अभी के दूसरे बड़े TV से 40 फीसदी ज्यादा सर्फेस एरिया होगा। शाओमी ने अपने 65 इंच वाले इस टेलिविजन में नेटफ्लिक्स को ऐड किया है। यह विविड पिक्चर इंजन (Vivid Picture Engine) के साथ आने वाला पहला TV होगा। टीवी में अल्ट्रा-स्लिम बेजल डिजाइन भी दिया गया है। साथ ही टीवी में डॉल्बी ऑडियो मिलेगा। यह टेलीविज़न ऐंड्रॉयड 9.0 के साथ आएगा। इसमें 4K HDR 10-बिट डिस्प्ले होगा।

डेटा सेवर फीचर के साथ 65 इंच वाला Mi TV

65 इंच वाले टेलिविजन में नए 20W स्पीकर्स होंगे। पैचवॉल 2.0, यूजर्स को 700,000 घंटे का कंटेंट ऑफर करेगा। 65 इंच वाले टीवी में क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स A-55 प्रोसेसर है। 65 इंच वाला TV ऐंड्रॉयड TV डेटा सेवर के साथ आने वाला दुनिया का पहला टेलीविज़न होगा। 40 इंच वाले Mi TV 4A में फुल HD डिस्प्ले होगा। इसमें भी 20w के ही स्पीकर्स होंगे और पैचवॉल 2.0, कस्टमर को 700,000 घंटे का कंटेंट ऑफर करेगा।


Xiaomi launch Event: Mi Band 4, 65 इंच का Mi TV और Mi वॉटर प्यूरीफायर हो सकते हैं लॉन्च

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)