युनाइटेड खोई हुई पहचान वापस पाने की कोशिश रही है : रैशफर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  

मैनचेस्टर, 11 जुलाई (आईएएनएस)| एक समय था जब इंग्लिश और यूरोपीय फुटबाल में मैनचेस्टर युनाइटेड की तूती बोलती थी, लेकिन महान कोच सर एलेक्स फग्र्यूसन के जाने के बाद से यह क्लब लगातार परेशानियों से जूझ रहा है। फग्र्यूसन के जाने के बाद से युनाइटेड तीन मुख्य कोच बदल चुका है, लेकिन उसे वो सफलता नहीं मिली जिसकी प्रशंसक मांग कर रहे हैं। युनाइटेड के युवा स्ट्राइकर मार्कस रैशफर्ड का भी मानना है उनका क्लब अपनी खोई हुई पहचान वापस पाने की कोशिश में लगा हुआ है।

रैशफर्ड को इंग्लिश क्लब का भविष्य बताया जा रहा है और उन्होंने हाल में क्लब के साथ नया करार भी किया है।


युनाइटेड की आधिकारिक वेबसाइट ने रैशफर्ड के हवाले से बताया, “मुझे लगता है कि हम लय में आ सकते हैं और हमें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। पिछले कुछ समय में बहुत बदलाव हुए हैं, हमने नई रणनीति और नए सिस्टम को लाने का प्रयास किया। मैं समझता हूं कि अब हम अपनी लय पकड़ सकते हैं और अपनी खोई हुई पहचान वापस पा सकते हैं।”

पिछले सीजन इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में युनाइटेड की टीम छठे पायदान पर रही थी और चैम्पियंस लीग के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)